Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूलारजी पंचायत के प्रभावितों ने स्थानीय विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप

लारजी पंचायत के प्रभावितों ने स्थानीय विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप

रेणुका गौतम
प्रभावितों के समर्थन में उतरी कांग्रेस पार्टी
कुल्लू : उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत लारजी में अस्थाई रोजगार की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे प्रभावितों की मांगों का 12 दिनों के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है। वहीं प्रभावितों ने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है।

पार्वती परियोजना में अस्थाई रोजगार की मांग को लेकर अनशन कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी उतर आई है और भाजपा का एक धड़ा भी उनका समर्थन कर रहा है। मंगलवार को भी ग्रामीण धरने स्थल पर डटे रहे इस दौरान बंजार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आदित्य विक्रम सिंह भी अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय स्वर्गीय मंत्री करण सिंह के प्रयासों से 18 लोगों को पार्वती परियोजना में रोजगार दिया गया था। लेकिन भाजपा सरकार यह बताएं कि उनके कार्यकाल में कितने लोगों को रोजगार दिया गया है। आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बने आज ढाई साल का समय हो गया है ऐसे में वे प्रभावित लोगों को रोजगार देना तो दूर उन्हें अस्थाई रोजगार भी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। जिससे यह साफ पता चलता है कि सरकार पार्वती परियोजना से किसी भी प्रकार की वार्ता को सफल करने में सफल रहा है।

वहीं पंचायत की प्रधान कांता देवी ने बताया कि अस्थाई रोजगार की मांग जायज है और प्रभावित पंचायत के तहत उनकी भी हिस्सेदारी है। कांता देवी ने बताया कि नियमों के अनुसार 40 लोगों को रोजगार दिया जाना था लेकिन 13 ही लोगों को रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक उनकी जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले दिनों में भुगतना होगा।

Most Popular