Tuesday, September 16, 2025
Homeशिमलाप्रैक्टिकल के दौरान लैब में हुआ विस्फोट ... चार छात्र घायल

प्रैक्टिकल के दौरान लैब में हुआ विस्फोट … चार छात्र घायल

ठीयोग के मतियाना स्कूल की केमिस्ट्री लैब में प्रैक्टिकल के दौरान विस्फोट हुआ ।जिसमें चार छात्र घायल हो गए ये घटना जिला शिमला के माहेश्वरी देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतियाना के केमिस्ट्री लैब में चल रहे जमा दो कक्षा के केमिस्ट्री प्रेक्टिकल के दौरान पेश आई है।

प्रैक्टिकल के दौरान चार छात्र और एक छात्रा लैब में मौजूद थीं।बताया जा रहा है कि छात्रों द्वारा केमिकल का गलत इस्तेमाल करने से विस्फोट हो गया जिस कारण से दो छात्रों को आंखो और चेहरे पर गहरी चोटे आई है जबकि दो को हल्की चोटे आई है और एक छात्र सुरक्षित है। मतियाना अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद चारो को आई जी एम सी शिमला रेफर किया गया है जहां से एक को पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है। पुलिस ने लैब को सील कर दिया है और मामले कि छानबीन जारी है ।

Most Popular