Sunday, September 14, 2025
Homeशिमलासुन्नी-थली पुल पर संतुलन बिगड़ जाने से 21 वर्षीय युवक की नदी...

सुन्नी-थली पुल पर संतुलन बिगड़ जाने से 21 वर्षीय युवक की नदी में गिर कर मृत्यु

सुन्नी : नगर पंचायत सुन्नी में सतलुज नदी बने सुन्नी-थली पुल पर संतुलन बिगड़ जाने से 21 वर्षीय युवक की नदी में गिर कर मृत्यु हो गई।

सोमवार दोपहर करीब 11 बजे जब युवक पुल पर से गुजर रहा था उस समय संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह नदी में गिर पड़ा। पुल के नजदीक सीवरेज प्लांट पर काम कर रहे कर्मचारियों ने युवक को गिरते देखा तो वह तुरंत उसे बचाने के लिए नदी के पास पहुंचे और युवक को नदी से बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल सुन्नी पहुंचाया मगर वहां पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस सहायता कक्ष तत्तापानी के प्रभारी एएसआई साहब सिंह अपने दल सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी।

मृतक की पहचान अादित्य भण्डारी उम्र 21 वर्ष पुत्र स्व गुलाब सिंह गांव संदोआ डाकखाना धरोगडा तहसील सुन्नी जिला शिमला के रूप में हुई है। एएसआई साहब सिंह प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष तत्तापानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी गयी है।

Most Popular