सोलन : आखिरी चरण के चुनावों में इस सप्ताह हिमाचल प्रदेश में दिग्गजों की रैलियों से माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास चल रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आख़िति दिन 17 मई को शिमला लोकसभा क्षेत्र के सोलन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 17 को ही हिमाचल में रैलियों का शोर थम जाएगा। इससे पूर्व 10 मई को राहुल गांधी ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के ऊना में रैली को सम्बोधित किया था।
वहीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक युवा चेहरा प्रियंका गांधी 14 मई को शिमला लोकसभा क्षेत्र के ठियोग में अपनी पहली रैली करेंगी। प्रियंका गांधी वाड्रा की इस रैली के लिए एसपीजी ने ठियोग और शिमला में डेरा डाल दिया है। यूँ प्रियंका गांधी ने शिमला के समीप छराबड़ा में अपने सपनों का आशियाना भी बना दिया है। ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों के साथ नजदीकियां बढ़ानी भी शुरू कर दी हैं।
दोनों भाई बहनों की जोड़ी हिमाचल में कांग्रेस के लिए कितनी फलदायी साबित होगी इनका फैसला 19 मई को होने वाले मतदान के बाद 23 मई को घोषित होने वाले नतीजों में देखने को मिल जाएगा।