Sunday, December 22, 2024
Homeदेशप्राइवेट बस और टिप्पर की टक्कर..एक की मौके पर मौत15 घायल

प्राइवेट बस और टिप्पर की टक्कर..एक की मौके पर मौत15 घायल

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश के लुधियाना में एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े रेत के टिप्पर से अचानक टकरा गई और टकराने के बाद सड़क पर पलट गई|इस दुर्घटना में एक सवारी(शख्स) की मौत हो गई जबकि 15 सवारियां घायल हो गईं जिन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|घायलों में कई के हालत गंभीर बताई जा रही है|

दुर्घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि, बस लुधियाना से अबोहर जा रही थी।जगरावां से आगे गुरुद्वारा बेगमपुरा साहिब के पास प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े रेत के टिप्पर से टकराई और टकराकर पलटी खा गई|यह हादसा देख आसपास के लोगों ने तुरत मौके पर पहुंच कर घायलों को बस के बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी|

Most Popular