Sunday, April 20, 2025
HomeदेशCyber crime: चंडीगढ़ से एक औऱ शातिर गिरफ्तार

Cyber crime: चंडीगढ़ से एक औऱ शातिर गिरफ्तार

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में साइबर क्राइम के मामले पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा देखने को मिले हैं जिसके चलते यूटी पुलिस की साइबर सेल टीम पूरी तरह से सतर्क हो रखी है|अभी हाल ही साइबर क्राइम के मामले में यूटी पुलिस की साइबर सेल ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था|जहां, फिर से एक शातिर आरोपी को इसी मामले में यूटी पुलिस की साइबर सेल ने दबोचा है|शातिर आरोपी का नाम विनय कुमार(30 साल) है और वह दिल्ली का रहने वाला है|

साइबर सेल ने बताया कि, आरोपी विनय कुमार ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है|सेक्टर 16 के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता सुनील ने पुलिस को बताया था कि वह सेब का व्यापार करता है।अगस्त 2019 में पीड़ित शिकायतकर्ता को शातिर विनय कुमार का फोन आया……आरोपी विनय कुमार ने उनसे कहा कि उनका एसबीआई कार्ड अपग्रेड होने वाला है और वह अपने कार्ड की सारी डिटेल दें…झांसे आरोपी ने झांसे में लेकर उसके डेबिट कार्ड की पूरी डिटेल हासिल कर ली और पेटीएम के जरिए 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली।जिसका मैसेज उसके मोबाइल फ़ोन पर आया जिसे ेखकर वह दंग रह गया और फौरन इस बारे में पुलिस को खबर दी|

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, सुनील को जिस नंबर से फ़ोन आया उस नंबर की पूरी तरह से जांच की गई|जहां नंबर के द्वारा साइबर सेल टीम शातिर तक पहुंच गई और आरोपी शातिर को दिल्ली से काबू कर लिया।

Most Popular