जिला ऊना के तहत रक्कड़ कॉलोनी में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही दादी और पोती काे रौंद डाला। बताया जा रहा है दादी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पोती शिवानी की अस्पताल में मौत हुई है। हादसे के बाद कार सवार घटना स्थल से फरार हो गया है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं।
पुलिस थाना उना के तहत रकड़ कॉलोनी में पेश आए इस हादसे में 11 वर्षीय शिवानी और 55 वर्षीय मोनिका देवी निवासी बहडाला की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है की दोनो दादी व पोती माउंट कार्मल स्कूल के पास जा रही थी अचानक ही एक गाड़ी ने इनको रौंद दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोग व राहगीर तुरंत इन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा था महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।