Thursday, October 16, 2025
Homeशिमलाऑकलैंड टनल पर नाकेबंदी के दौरान ट्रक से बरामद हुआ चिट्टा और...

ऑकलैंड टनल पर नाकेबंदी के दौरान ट्रक से बरामद हुआ चिट्टा और चरस

शोघी और आनी के रहने वाले थे युवक

शिमला

: ऑकलैंड टनल पर नाके के दौरान शिमला पुलिस ने एक ट्रक से 17.81 ग्राम चिट्टा और 7.15 ग्राम चरस पकड़ी है। शनिवार सुबह शिमला पुलिस ने ओकलैंड टनल के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान ट्रक नंबर HP63C-1535 की तलाशी ली तो उसमें पुलिस को चिट्टा और चरस बरामद हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक घनश्याम और उसके साथ अन्य साथी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है।
घनश्याम शिमला के शोघी के गांव नाल थलग, डाकघर अंजई का रहने वाला है जबकि 35 वर्षीय विक्रम बिष्ट गांव जमेठी, डाकघर लुहरी, तहसील आनी जिला कुल्लू का रहने वाला है।

Most Popular