शिमला : शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को कुफ्टाधार मिडिल विकास समिति के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कुफ्टाधार से रीगल टैक्सी सेवा को 25 जनवरी अर्थात शनिवार से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टैक्सी सेवा से जहां कुफ्टाधार के लोगों को सुविधा होगी वहीं इस क्षेत्र से मरीजों व बुजुर्गों को भी आने.जाने में लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
इससे पहले कुफ्टाधार क्षेत्र का यह प्रतिनिधिमंडल एचएस वर्मा की अध्यक्षता में अपनी समस्याओं के लिए शिक्षा , विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री से भेंट की। मांग पत्र में कुफ्टाधार क्षेत्र में एम्सबुलेंस स्ट्रीट लाइटों की मुरम्मत , रेलिंग , पुराने बिजली के पोल व रास्ते को पक्का करने की समस्या उठाई गई है।