Sunday, December 22, 2024
Homeशिमलामादक पदार्थों की तस्करी में लग्जऱी बसों का इस्तेमाल -एक गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी में लग्जऱी बसों का इस्तेमाल -एक गिरफ्तार

शिमला : नशे के सौदागर अब मादक पदार्थों
की तस्करी के लिए लग्जऱी बसों का इस्तेमाल करनेलग पड़े है । देश की राजधानी दिल्ली से हिमाचल की राजधानी तक नशे की खेप को राज्य
पथ परिवहन निगम एचआरटीसी की लग्जऱी बसों यानी वोल्बो में लाया जा रहा है ।

शिमला पुलिस ने बीते एक माह में लग्जऱी बसों में सफर कर रहे एक दर्जन के करीब यात्रियों को मादक वस्तु चरस व चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। ताज़ा मामला राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मंगलवार तड़के कालका शिमला हाइवे पर उपनगर शोघी में लगाए गए नाके के दौरान एचआरटीसी की दिल्ली से शिमला आ रही वोल्बो बस ;एचपी63ए.2847द्ध को निरीक्षण के लिए रोका। बस की एक नम्बर सीट पर बैठा यात्री पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने तलाशी लेने पर यात्री की जेब से 61.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
आरोपी की पहचान 23 वर्षीय रूप सिंह के तौर पर हुई है। वह जिला कुल्लू की निरमंड तहसील के जौन गांव का रहने वाला है। शिमला के एसपी ओमा पति जंबाल नेबताया कि आरोपी के खिलाफ बालूगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Most Popular