शिमला : राजधानी की बालूगंज पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की वॉल्वो बस में चिट्टे के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया । आरोपी के पास से 7.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार की रात तारादेवी वर्कशॉप कालका-शिमला हाइवे पर पुलिस ने नाका लगा रखा था। इसी बीच सोलन की तरफ से शिमला आ रही वोल्बो बस एचपी 63ए-2843 को रोका गया। बस की सीट नम्बर 36 पर बैठा एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और अपनी जैकेट से चिट्टा निकालकर अपने पांव के नीचे फेंकने लगा। ऐसा करते हुए पुलिस द्वारा आरोपित को दबोच लिया गया।
शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमा पति जामवाल ने बताया कि आरोपी की पहचान रामपुर के निरथ गांव के रहने वाले दिगम्बर नेगी 26 के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर नडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।