Monday, December 23, 2024
Homeशिमलाहिमाचल के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर हिमपात

हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर हिमपात

शिमला : हिमाचल प्रदेश पर्वतीय इलाकों समेत रोहतांग लाहौल, कुल्लू और शिमला जिले के कुफरी ,नारकंडा और हाटू में फिर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से एनएच 5 पर फिर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। प्रदेश के कई उंचाई वाले में बर्फबारी का दौर जारी है। सूबे के बर्फीले क्षेत्रों में बिजली.पानी का संकट कई दिनो से बना हुआ है। बर्फबारी से दर्जनों सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है। राज्य में 265 सड़कें बंद हैं और कई भागों में बिजली.पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है। मौसम में आए बदलाव से केलांग, कल्पा, कुफरी और डलहौजी का न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज हुआ। शुक्रवार सुबह जाखू की पहाड़ी बर्फ से सफेद नजर आई। शिमला का न्यूनतम तापमान0.6 डिग्री दर्ज हुआ। गुरुवार रात को प्रदेश के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। शुक्रवार दोपहर बाद रोहतांग सहित लाहौल व कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरने का क्रम फिर शुरू हुआ। जिला
चंबा और किन्नौर की ऊपरी चोटियों में भी देर रात बर्फबारी हुई।बनीखेत.चौहडा.भलेई छांणा मोड़ के पास भूस्खलन होने से यातायात के लिए बाधित पड़ गया। बीती रात कुफरी में बर्फबारी से शिमला का रामपुर से संपर्क कटा रहा। नारकंडा एनएच.5 से वाहनों की आवाजाही बंद है। शिमला के लिए वाहनों के वाया बंसतपुर भेजा जा रहा है। किन्नौर के
लिए टापरी तक ही बसें भेजी गईं। बर्फबारी से किन्नौर जिले की भावा वैली में बिजली सप्लाई लोगों के लिए सिरदर्द बनीं हुई है। शिमला जिले में नारकंडा और हाटू पीक समेत चोटियों में फिर बर्फबारी हुई है।

रोहतांग में 60, जलोड़ी दर्रा में 45, सोलंगनाला में 20 सेंटीमीटर
ताजा हिमपात होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया
जनजातीय जिला लाहौल में शुक्रवार सुबह से हल्की बर्फबारी हो रही है
जिससे एक बार फिर घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में है।

Most Popular