Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedसातवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम प्रतियोगिता में देवभूमि कुल्लू के तीन नोजवानों ने...

सातवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम प्रतियोगिता में देवभूमि कुल्लू के तीन नोजवानों ने झटके कांस्य पदक

रेणुका गौतम

कुल्लू : सातवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम प्रतियोगिता का आगाज़ 3 जनवरी 2020 से 5 जनवरी 2020 मध्य प्रदेश एमेच्योर कायाकिंग केनोइंग एसोसिएशन एवं जिला खरगोन कायाकिंग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें भारतवर्ष की 12 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया ।

इस प्रतियोगिता में हिमाचल का नेतृत्व हिमाचल के प्रतिनिधि कप्तान नवीन कुमार व खिलाड़ी गिरनार सिंह एवं विनोद कुमार ने किया जिसमे सिंगल इवेंट में हिमाचल के नवीन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया व टीम इवेंट में तीनों खिलाड़ियों ने कांस्य पदक प्राप्त किया । इन तीनों में से दो खिलाड़ी नवीन कुमार व गिरनार सिंह बर्तमान में वन विभाग व युवा खेल विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और प्रदेश व देवभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं ।गौर रहे कि इस से पूर्व भी यह खिलाड़ी अनेकों मंचों पर अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं और देवभूमि कुल्लू का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक भी पहुंचा चुके हैं ।

Most Popular