जिला कुल्लू की पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में डेढ़ किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। पुलिस ने इस खेप के सााथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पहले मामले में आनी पुलिस की टीम न्यू बस स्टैंड के पास पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस जवान जब बस स्टैंड के पास पहुंचे तो वहां मौजूद एक व्यक्ति उन्हें देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 55 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपित की पहचान 57 भीम सिंह निवासी चौन्तरा तहसील असंध जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि आरोपित चरस की खेप को इलाके से बाहर ले जा रहा था। वहीं दूसरे मामले में कुल्लू पुलिस ने द्वारका चोक पोस्ट पर नाके के दौरान वाहन एचपी 66 5935 को तलाशी के लिए रोका। चेकिंग के दौरान गाड़ी से 504 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित 28 वर्षीय दिलीप कुमार निवासी शनगचुल को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया चरस तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।