Friday, December 27, 2024
Homeरोज़गारएपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे तो नहीं अब नौकरी की...

एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे तो नहीं अब नौकरी की टेंशन

एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी और एरुडीओ कंसल्टिंग सर्विसेज के बीच एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर
करवाएंगे रोजगार मुहैया

शिमला : बुधवार को एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी और दिल्ली का एरुडीओ कंसल्टिंग सर्विसेज सूचीबद्ध  संगठन तकनीकी व व्यावसायिक प्रशिक्षण व जॉब मुहैया करवाने हेतु एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के तकनीकी, प्रबंधन, इंजिनीरिंग, कंप्यूटर, पत्रकारिता, होटल प्रबंधन, फैशन डिजाइनिंग, आर्किटेक्चर में स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करेगा।

इस बारे एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी और एरुडीओ कंसल्टिंग सर्विसेज के बीच एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर हुए। एरुडीओ कंसल्टिंग सर्विसेज तकनीकी शिक्षा व व्यवसायिक शिक्षा से जुड़ी शैक्षणिक संगठन है जो निःस्वार्थ तकनीकी व व्यवसायिक विषयों में शिक्षित विद्यार्थियों को नौकरी उपलब्ध करवाती है और प्रशिक्षण भी प्रदान करती है ताकि विद्यार्थी सरकारी और गैरसरकारी संगठनों में नौकरी पाने के लिए काबिल हो सकें। इस ज्ञापन समझौते पर एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति प्रोफेसर आर. के. चौधरी और कुलचिव डॉ. ए. के. कायस्थ ने हस्ताक्षर किए और एरुडीओ कंसल्टिंग की ओर से एरुडीओ कंसल्टिंग के सीओ राजीव अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता भी मौजूद रहे।

Most Popular