रेणुका गौतम
कुल्लू : कुल्लू पुलिस ने नशा माफिया पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्यवाही अमल में लायी है l कुल्लू में चरस तस्करी के आरोपी की संपत्ति पुलिस द्वारा जब्त कर दी गई है। जिला में इस तरह की कार्रवाई का यह पहला मामला है। पुलिस ने एक किलो 200 ग्राम चरस सहित तेहल सिंह को गिरफ्तार किया था। आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी संपत्ति भी सीज कर दी है। बिना इनकम सोर्स के दो कारें, आई फोन, दो अन्य मोबाइल खरीद रखे थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित को 26 नवंबर को वॉल्वो बस से 1200 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था।
छानबीन के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपित के पिता ने कोई संपत्ति तेहल के नाम नहीं की है। न ही उसे संपत्ति खरीदने के लिए पैसे दिए गए हैं। जांच में सामने आया कि तेहल की संपत्ति बेनामी है। पूलिस ने उसे सीज किया है। बताया जा रहा है आरोपित 7 लाख 88 हजार का लेनदेन कर चुका है। बैंक डिटेल की जानकारी में यह खुलासा हुआ है।