Saturday, December 21, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू के डीम में सड़क हादसे में स्कार्पियो में सवार पांच लोगों...

कुल्लू के डीम में सड़क हादसे में स्कार्पियो में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत

रेणुका गौतम
कुल्लू : बुधवार शाम कुल्लू जिले के पुलिस थाना निरमंड में डीम-जुआगी सड़क पर स्कॉरपिओ गहरी खाई में जा गिरी, जिससे गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम छह बजे स्कॉरपिओ (सीएच 03 यू 6394) डीम से जुआगी की ओर जा रही थी। कार में पांच लोग सवार थे। जुआगी की ओर जाते समय कटानू में चालक के नियंत्रण खोने से गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।

मृतकों की सूची

इस हादसे में राकेश चौहान, बलवंत उर्फ शालू गांव डीम, ज्ञान सिंह और पवन गांव नगेढ़ (ओडू) और रामपुर निवासी विक्रांत कायथ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने डीम पंचायत प्रधान भाग चंद को दी।

इस घटना की जानकारी भाग चंद ने निरमंड पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों ने पांचों शव खाई से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल पहुंचाए।

डीएसपी आनी तेजेंद्र वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वीरवार को शवों का निरमंड अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Most Popular