रेणुका गौतम, कुल्लू : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस वर्ष को अटल स्मृति वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 25-31 दिसंबर तक प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे अटल स्मृति सम्मेलनों के तहत आज कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन देव सदन में आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों से लगभग 500 पदाधिकारी मौजूद रहे। इस सम्मेलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी बिहारी लाल शर्मा मुख्य वक्ता रहे।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष अमित सूद, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद चंदेल, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर समेत तीनों मंडलों के अध्यक्ष श्रवण लाल, संजीव शर्मा व राजेश ठाकुर सहित अनेक ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। साथ ही पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और योगदान को याद किया।
कार्यक्रम के उपरांत पूर्व बीडीसी सदस्य खिमी देवी के पुत्र जितेंद्र भारती तथा शिलानाला पंचायत के विजय सिंघानिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उपस्थित नेतृत्व ने उन्हें फूल मालाएँ पहनाकर पार्टी में विधिवत शामिल किया और स्वागत किया।

