Tuesday, December 30, 2025
Homeकुल्लूपानी की बढ़ी हुई दरों ने जनता के उड़ाए होश

पानी की बढ़ी हुई दरों ने जनता के उड़ाए होश

 

लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन दे प्रदेश सरकार से नई दरें हटाने की रखी मांग

रेणुका गौतम, कुल्लू :  हिमाचल प्रदेश के शहरी इलाकों में पानी के बिल नई दरों के हिसाब से आने पर आम जनमानस में जबरदस्त आक्रोश है। बात अगर कुल्लू की करें तो कुल्लू मनाली में लोगों में प्रदेश सरकार के खिलाफ़ काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय कुल्लू में स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें साफ तौर पर पानी के बिलों की बढ़ोतरी को वापिस लेने की मांग की गई।

 उपायुक्त कार्यालय पहुंचे स्थानीय निवासियों ने प्रदेश सरकार पर अपनी ही मनमर्ज़ी करते हुए आम जनता का शोषण करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कुल्लू जिला में पहाड़ों के प्राकृतिक स्रोतों से गुरूत्वाकर्षण बल के जरिए खुद ही पानी शहर में पहुंचता है, यानी इस कार्य के लिए शिमला शहर की भांति किसी भी प्रकार की मोटर इत्यादि की जरूरत नहीं रहती। फिर न जाने क्यों स्लैब सिस्टम को लागू कर हजारों, लाखों रूपये के पानी के बिल लोगों को थमाए जा रहे हैं। ऐसे में इंसान अपने लिए कमाए या पानी के बिल भरने के लिए कमाए। 

 लोगों का यह भी कहना है कि प्रदेश सरकार अपना तानाशाही रवैया छोड़ कर पानी की पुरानी दरों को ही वापस लागू करे या गई थोड़ी सी बढ़ोतरी करे को आम जनमानस आराम से चुकता कर सके। अतः सरकार को शीघ्रातिशीघ्र पानी की नई दरों को रद्द करना चाहिए ताकि भविष्य में जनता का आक्रोश और अधिक न बढ़ पाए।

Most Popular