Tuesday, December 30, 2025
Homeकुल्लूभाजपा ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के दिए बलिदान को किया...

भाजपा ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के दिए बलिदान को किया याद

देश धर्म की रक्षा के लिए देश उनका ऋणी –गोविंद ठाकुर

रेणुका गौतम, कुल्लू : 26 दिसंबर देशभर में वीर बाल दिवस के रूप में सिखों के दशम गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ स्मरण किया गया। जिला कुल्लू भाजपा ने भी इस मौके पर साहिबज़ादों को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान मानवता, धर्म और सत्य की रक्षा के लिए दिया गया था और यह बलिदान इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से अंकित है। जिस आयु में बालक अबोध होता है उस आयु में धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर देना, ऐसा राष्ट्र भक्ति और धर्मनिष्ठा का उदाहरण शायद ही इतिहास में हो।

इस पवन अवसर पर देश और धर्म की रक्षा हेतु प्राणों का खुशी खुशी बलिदान देने वाले महान साहिबज़ादों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। प्रदेश भाजपा की महामंत्री पायल वैद्य ने कहा कि चारों साहिबजांदों का यह बलिदान आने वाली पीढ़ियों को साहस, आत्मसम्मान और धर्मनिष्ठा का संदेश देता है। उन्हें अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने के बजाय बहादुरी के साथ उनका सामना करने की प्रेरणा देता है। गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादों का बलिदान केवल सिख इतिहास ही नहीं अपितु संपूर्ण भारतीय इतिहास की अमूल्य धरोहर है। यह बलिदान हमें सिखाता है कि सत्य, न्याय और धर्म की रक्षा के लिए आयु नहीं, बल्कि अटूट संकल्प शक्ति आवश्यक होती है।

इस मौके पर ज़िला भर के भाजपा कार्यकर्ताओं शामिल हुए और इस महान बलिदान को याद करता हुए सभी युवाओं को देश की रक्षा हेतु प्रेरणा लेने की सलाह दी। और कहा कि अगर सभी युवाओं में देश और धर्म के प्रति ऐसा हो जज़्बा जागृत हो जाए तो विश्व की कोई मानवता विरोधी ताकत हमें नहीं हरा सकती।

इस मौके पर अपने सम्बोधन में जिला अध्यक्ष अमित सूद ने कहा कि वीर बाल दिवस का उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है। अतः हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए और समाज में भाईचारे, सद्भाव और न्याय की स्थापना के लिए मिलकर निरन्तर प्रयत्नशील रहना चाहिए। इस मौके पर , बंजार विधायक सुरेंद्र सौरी, नरोतम ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर, दानवेंद्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक अमर ठाकुर, भीम सैन, राहुल सोलंकी, आदित्य विक्रम सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष बिंदिया सूद, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, अनुसूचित जाती मोर्चा अध्यक्ष गंगा सिंह, जिला पदाधिकारी, सभी मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और आम जन उपस्थित रहे।विशिष्ठ वक्ता के रूप में उपस्थित सरदार तेजेंद्र लांबा ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान एक अमर बलिदान है और सिख धर्म में इसे विशेष स्थान प्राप्त है। यह बलिदान बताता है कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए जब भी आवश्यकता पड़े तो प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी संप्रदाय अथवा वर्ग से संबंधित हो उसे निस्वार्थ भाव से बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Most Popular