कहा अब देश से घुसपैठिए होंगे बाहर
रेणुका गौतम, कुल्लू : चुनाव आयोग की एसआईआर (Special Intensive Revision) यानी विशेष गहन पुनर्निरीक्षण मुद्दे पर संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्ष के वॉकआउट पर भाजपा नेता गोविन्द सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। ज़िला मुख्यालय कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि देश हित के लिए चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनर्निरीक्षण का कदम देश को बाहरी घुसपैठियों से सुरक्षित रखेगा तो ऐसे में भला विपक्ष का वॉकआउट समझ से बाहर है।
“विशेष गहन पुनर्निरीक्षण” विषय पर जिस तरह से कांग्रेस भौहें तान रही है, सच में बहुत ही आश्चर्य जनक है। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा यह कार्य मतदाता सूची के नवीनीकरण हेतु अति अनिवार्य कदम है। इसके तहत जहां नए मतदाताओं को सूची में शामिल किया जाता है, वहीं ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची से हटा देने जैसे अति आवश्यक कार्य भी किए जातें हैं। लेकिन इस पर जिस तरह से विपक्ष विशेषकर कांग्रेस भौंहे तान रहा है, निंदनीय है।” यह बात भाजपा नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने एसआईआर के अनुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति को हमारे देश में मतदान का अधिकार नहीं होगा, जिसका सीधा असर देश के घुसपैठियों को नियंत्रित करने में मिलेगा।
इस पत्रकार वार्ता के दौरान गोविन्द सिंह ठाकुर ने राहुल गांधी द्वारा ईवीएम मशीनों द्वारा वोट चोरी जैसे आरोपों पर भी चुटकी ली। और कहा कि राहुल गांधी को यह नहीं भूलना चाहिए कि ईवीएम मशीनों का प्रस्ताव उनके पिता स्व. राजीव गांधी द्वारा ही पेश किया गया था। तो भला अब जाकर राहुल गांधी को ईवीएम मशीनों द्वारा वोट चोरी जैसी बातें क्यों कहनी पड़ रही है।

