बिहार चुनावों की जीत में भाजपा का जश्न
रेणुका गौतम, कुल्लू : भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन की बिहार में जीत दर्ज को लेकर देशभर में भाजपा के कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलंद हुए हैं। जिला मुख्यालय कुल्लू में इसी जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों शोरों से जश्न मनाया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित सूद के नेतृत्व में इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए और पीएम मोदी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया। साथ ही इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा एस दूसरे को मिठाइयां भी बांटी गई।

अमित सूद ने बिहार की जीत पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज, गुंडागर्दी को किनारे कर सुशासन और विकास पर मोहर लगाई है। इन चुनावों ने साबित किया है कि अब पूरा देश जाति, धर्म की राजनीति को पूरी तरह से नकार चुका है, और सशक्त भारत बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि इसी तरह की जीत का जश्न बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भी शीघ्र ही देखने को मिलेगा।

कांग्रेस पार्टी पर धावा बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों में जिस प्रकार के ओछे हथकंडे कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने अपनाए और समाज को बांटने के प्रयास किए गए उन सबका ही करारा जवाब बिहार की जनता ने दिया। और मोदी- नीतीश की जोड़ी पर विश्वास कर उन्नत बिहार का मार्ग प्रशस्त किया है। सूद ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर बिहार की जनता द्वारा जताए विश्वास के लिए आभार भी व्यक्त करते जीत पर बधाई दी।

इस मौके पर नरोतम ठाकुर, दानवेंद्र सिंह, राहुल सोलंकी, जिला महामंत्री नवल नेगी, नैना शर्मा, अनीता आचार्य, नरेश चौहान, निलेश गौतम, युवा मोर्चा गौतम अध्यक्ष दिग्विजय, महिला मोर्चा अध्यक्ष बिंदिया सूद, संजीव पंडित, सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


