रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय स्थित रस्टिक वुड में बुधवार को देसी चैनल के बैनर तले हीरा लाल ठाकुर के गीत …मेरी विमला का विमोचन हुआ। सूत्रधार कला संगम संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने गीत का विमोचन किया।
गीत को हीरा लाल ठाकुर ने लिखा और आवाज दी है। जबकि संगीत राजेंद्र आचार्य ने दिया है। गीत की शूूटिंग बाशिंग रायसन व कुल्लू में की गई है। गीत में नायक की भूमिका हीरालाल ठाकुर, हुकुम प्रेमी, डी आर ठाकुर और नायिका की भूमिका रवीना कुल्लवी ने निभाई है।
सूत्रधार कला संगम संस्था कल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि देसी चैनल कला संस्कृति के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। साथ ही लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही संस्कृति का भी संरक्षण कर रहा है। उन्होंने देसी चैनल की पूरी टीम को बधाई दी।

इससे पहले देसी चैनल के चेयरमैन तेज सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। लोक गायक हीरा लाल ठाकुर ने कहा कि कहा कि यह देसी चैनल के बैनर तले मेरा दूसरा गीत है। अपनी संस्कृति के सरंक्षण की दिशा में मेरा प्रयास जारी रहेगा। इस दौरान देसी चैनल के एमडी डीआर ठाकुर, लोक कलाकार हुक्म प्रेमी, हरीश नैयर भी उपस्थित रहे।

