Wednesday, December 31, 2025
Homeकुल्लूस्व. सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा करेगी राष्ट्रीय एकता पदयात्रा...

स्व. सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा करेगी राष्ट्रीय एकता पदयात्रा : गोविंद सिंह ठाकुर

1 नवंबर को माई भारत और एनएसएस द्वारा होगा विशेष आयोजन

रेणुका गौतम, कुल्लू : देश के लोह पुरुष यानी सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150वें जन्मदिवस पर देश के युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश भर में सरदार @ 150 यूनिटी, “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” का आयोजन किया जाना है। ज़िला कुल्लू में बंजार में यह आयोजन होगा, जिसमें सांसद कंगना रनौत विशेष रूप से शिरकत करेंगी। इसी बात को लेकर भाजपा के नेता एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और माई भारत यानी मेरा युवा भारत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस वार्ता में सरदार पटेल के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

पत्रकार वार्ता के दौरान गोविन्द सिंह ठाकुर ने यह बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती का आयोजन, मेरा युवा भारत विभाग और एनएसएस द्वारा कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र बंजार में 1 नवंबर को होगा। जिसके तहत यहां यूनिटी मार्च का आयोजन होगा, जिसमें सांसद कंगना रनौत भी शामिल होंगी।तो साथ ही गोविन्द सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि इससे एक दिन पहले यानी 31 अक्टूबर को ज़िला भाजपा द्वारा भी ज़िला मुख्यालय में एकता पदयात्रा निकाली जाएगी। जो अखाड़ा बाजार से जिलामुख्यालय ढालपुर तक होगी। इसमें किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं।

इस दौरान मेरा युवा भारत कुल्लू की अधिकारी भारती मोंगरा और एनएसएस के ज़िला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के नोडल अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।

Most Popular