Tuesday, August 26, 2025
Homehimachalहिमाचल विधानसभा में भारत-पाक क्रिकेट मैच रद्द करने का प्रस्ताव

हिमाचल विधानसभा में भारत-पाक क्रिकेट मैच रद्द करने का प्रस्ताव

शिमला।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर जोरदार विरोध दर्ज हुआ। इंदौरा से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने शून्यकाल (Zero Hour) के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए सदन के भीतर प्रस्ताव रखा कि केंद्र सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच की अनुमति तुरंत प्रभाव से रद्द करे।

विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। हमारे देश के वीर जवान और निर्दोष नागरिक आतंकवाद का शिकार हो रहे हैं। ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ खेल संबंध राष्ट्रीय भावना के खिलाफ हैं और शहीदों का अपमान भी है।

उन्होंने कहा कि यदि भारत-पाक मैच होता है तो यह शहीदों और उनके परिवारों के प्रति अन्याय होगा और पूरे देश की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। राजन ने स्पष्ट किया कि जब पाकिस्तान लगातार घुसपैठ और आतंकी हमलों के जरिए देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, तब उससे किसी भी स्तर पर खेलकूद के रिश्ते रखना उचित नहीं है।

मलेंद्र राजन ने मांग की कि प्रदेश विधानसभा एकमत होकर केंद्र सरकार और बीसीसीआई से आग्रह करे कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच खेलने की अनुमति न दी जाए।

Most Popular