शिमला, 16 अप्रैल: शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर घनाहट्टी और बनुटी के बीच एक टिप्पर (HP 63 – 6425) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा आज तड़के करीब 3 बजे के आसपास हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिप्पर बजरी से लदा हुआ था और उसमें केवल चालक ही सवार था। हादसे में चालक राहुल (22), पुत्र सुरेंद्र कुमार, निवासी गांव गिरख, डाकघर चायली, तहसील व जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जतोग पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार के चलते टिप्पर के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की संभावना जताई जा रही है। राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी अचानक मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है, और गांव में मातम का माहौल छा गया है।
बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।