रेणुका गौतम, कुल्लू (मनाली) : “जिला की पर्यटन नगरी मनाली के समीप सिसु में पुलिस जवान द्वारा बुरुआ गांव के टेक्सी चालक की बेरहमी से पिटाई करना अत्यंत घृणित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह घटना प्रदेश सरकार की बेरुखी और पुलिस प्रशासन के रवैये को दिखाता है ,” यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मीडिया को जारी एक वक्तव्य में कही।
गत दिवस गोविंद सिंह ठाकुर पीड़ित चालक नीतिन के घर बुरुआ पहुंचे और उनका हालचाल जाना। गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि जनमानस की रक्षा करना पुलिस की प्राथमिकता है, लेकिन प्रदेश सरकार के बेरुखे रवैये की वजह से आज जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदेश में निरंकुश्ता लगातार बढ़ती जा रही है। अतः प्रदेश सरकार को चाहिए कि आरोपी पुलिस कर्मी पर तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए गोविंद ठाकुर ने पीड़ित व्यक्ति को शीघ्रातिशीघ्र न्याय दिलाने की बात कही। यदि ऐसा नहीं होता है तो विरोध प्रदर्शन करने की भी उन्होंने बात कही।