नीट और जेईई के इच्छुक छात्र होंगे लाभान्वित
रेणुका गौतम, कुल्लू : “जिला और यहां के आसपास के क्षेत्र के छात्रों की जेईई और नीट की परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों को अब कोचिंग प्राप्ति के लिए राज्य से बाहर जाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है,” यह जानकारी कुल्लू कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए कुल्लू कान्वेंट स्कूल और राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग संस्था आकाश इंस्टीट्यूट ने मिलकर इस क्षेत्र में कार्य करने की ठानी है। और निर्णय लिया है कि जिला में ही राष्ट्रीय स्तर की ऐसी एकेडमी तैयार की जाएगी जिसमें नीट और जेईई के परीक्षा के इच्छुक छात्रों हेतु कोचिंग सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही सुरेश शर्मा ने कहा कि जिला कुल्लू को एजुकेशन हब बनाना उनका मुख्य मकसद है।
तो वही आकाश इंस्टीट्यूट के प्रमुख आकाश ने भी इस दौरान मीडिया से बात की और बताया कि बहुत से अभिभावक अपने विद्या में प्रवीण और अव्वल बच्चों को कोचिंग के लिए बहुत दूर नहीं भेज पाते क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होती है। वजह है बाहर रहने खाने- पीने, रहने और दूर आने जाने का खर्चा कोचिंग के खर्चो को और अधिक बढ़ा देता है। लेकिन अब जिला कुल्लू में ही राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग संस्था खुल जाने से अतिरिक्त खर्च का भार भी किसी पर नहीं पड़ेगा।