रेणुका गौतम, कुल्लू : बीते शनिवार की अर्धरात्रि में ढालपुर चौक में कुछ दुकानों में अचानक आग लगने से सभी दुकानें स्वाहा हो गई। और सभी दुकानदारों को अपनी आजीविका के मुख्य साधन से हाथ धोना पड़ा। ऐसे में जिला में समाज सेवा के लिए मशहूर कार सेवा संस्था ने इन सभी पीड़ित दुकानदारों की मदद हेतु अपनी ओर से प्रत्येक को ₹5000 की राहत राशि प्रदान की, ताकि इन दुकानदारों को कुछ राहत मिल सके।
गौरतलब है कि बीते शनिवार देर रात ढालपुर चौक में आगज़नी से 8 दुकानदार अपनी आजीविका खो बैठे। रात्री में अचानक लगी आग से दुकानों में रखा लाखों का नुक्सान हो गया। इनमें ज्यादातर दुकानें, फल, सब्जियां, चाय पराठा इत्यादि की थी। इस आगजनी के कारण काफी सारा सामान जल गया और जो सामान बचा था वह पानी से खराब हो गया है। इस आगजनी के कारण कई परिवार अपनी रोजी-रोटी गवा बैठे।