Thursday, November 21, 2024
Homeकुल्लूविश्व एड्स दिवस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय कुल्लू में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व एड्स दिवस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय कुल्लू में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कुल्लू : विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय कुल्लू में रेड रिब्बन क्लब, एनएसएस और एक भारत श्रेष्ठ भारत यूनिट द्वारा “एड्स जागरूकता दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोशन लाल रहे।

इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और भाषण के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एनएसएस वोलंटियर्स ने एक नुक्कड़ के माध्यम से छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक करने को कोशिश की। इसमें एक रैली भी निकाली गई जिसके माध्यम से महाविद्यालय परिसर के छात्रों और आस पास के लोगों को एड्स महामारी के प्रति जागृत किया गया। कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि कैसे इस महामारी के बारे में छात्रों को अवगत कराया जाए और उनके माध्यम से समाज में जागरूकता लाई जाए ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके। इस प्रोग्राम में भाषण में नरेंद्र, और कोबिद ने अपने विचारों से प्रभावित किया और स्लोगन और पोस्टर मेकिंग में सोनी ठाकुर, नैंसी शर्मा, तनुज पठानिया, मुस्कान और नित्या अव्वल रहे। कार्यक्रम का अंत रेड रिब्बन क्लब की संयोजक प्रो. सरिता के अभिभाषण से हुआ।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप प्राचार्या बृज बाला , रेड रिब्बन क्लब की संयोजक प्रो. सरिता, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. शशि शर्मा, एक भारत श्रेष्ठ भारत के इंचार्ज डॉ. निर्मल और प्रो. सुनील, प्रो. पूजा प्रो. नंदिनी प्रो. गोपी प्रो. सुमित ठाकुर और प्रो. दीपलाल भी उपस्थित रहे।

Most Popular