Friday, December 27, 2024
Homeshimlaप्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुनगा में वाहिनी का 52वां स्थापना दिवस मनाया...

प्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुनगा में वाहिनी का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया

प्रथम सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुनगा में वाहिनी की स्थापना का 52वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि डा० मोनिका भुटुंगुरु आईपीएस समादेशक थी। इसके अतिरिक्त प्रवीर ठाकुर, उप समादेशक विद्याचंद नेगी, सहायक समादेशक एवं वाहिनी के कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी, स्थानीय विभागों के कर्मचारी एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। वाहिनी की स्थापना दिवस के उपलक्ष में हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुनगा, महिला मण्डल जुनगा, स्वयं सहायता समूह जुनगा एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों का रंगारंग कार्यक्रम तथा साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । उप समादेशक प्रवीर ठाकुर जी ने बाहिनी में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों बारे प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व वाहिनी के गठन एवं विकास में भूतपूर्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की ।इस अवसर पर समादेशक, डा० मोनिका भुटुंगुरु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस शुभ दिवस की बधाई दी तथा प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंण्डु से प्राप्त बधाई सन्देश को पढ़ कर सुनाया तथा साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया ।

Most Popular