छात्रा की पढ़ाई के साथ बीमार पिता का ईलाज भी कराएगी संस्था
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला में हमेशा ही सामाजिक कल्याण के कार्यों के लिए आगे आने वाली संस्था कार सेवा दल ने एक बार फिर एक जरूरतमंद की मदद हेतु हाथ आगे बढ़ाया है। कार सेवा दल संस्था द्वारा लंका बेकर की चेतना की बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के लिए फीस का जिम्मा उठाया है।
दरअसल चेतना एक गरीब परिवार से संबंध रखती है। और गत 2 सालों से पिता बीमारी के चलते बिस्तर में है, जबकि छोटे भाई की मानसिक हालत भी कुछ ठीक नहीं है। ऐसे में परिवार में और कोई भी कमाने वाला नहीं है। इसी आर्थिक तंगी के चलते चेतना अपनी पढ़ाई कर पाने में सक्षम नहीं हो पा रही थी। गौरतलब है कि कार सेवा दल संस्था पिछले 2 वर्षों से चेतना की स्नातक शिक्षा के लिए मदद कर रही है। इस वर्ष चेतना को कला वर्ग स्नातक द्वितीय वर्ष में एडमिशन लेनी है, जिसकी पढ़ाई वह इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) द्वारा करेगी।
चेतना की पढ़ाई पूरा करने के लिए संस्था की महिला विंग की सेवादार तृप्ता शर्मा और बबीता ठाकुर की मौजूदगी में संस्था द्वारा इसे 4500 ₹ की सहयोग राशि दी गई। संस्था के अध्यक्ष मनदीप दंग का कहना है कि इसके अलावा चेतना के घर के लिए भी जरूरत का सामान दिया जाएगा और चेतना के बीमार पिता के ईलाज और दवाइयों का खर्चा भी कार सेवा दल संस्था द्वारा ही उठाया जाएगा।