Sunday, April 20, 2025
Homeकुल्लूहिपपनि द्वारा ज़िला के 18 नए रूटों पर सेवा शुरू : आशुतोष...

हिपपनि द्वारा ज़िला के 18 नए रूटों पर सेवा शुरू : आशुतोष गर्ग

रेणुका गौतम, कुल्लू : उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज जानकारी दी कि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा आज 18 नये रूटों पर बसों का स्थानीय परिचालन आज से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि मनाली-खंड में मनाली-सोलंगनाला, मनाली-कोठी, मनाली-रायसन वाया नग्गर पतलीकूहल तक बसें चलाई जा रही हैं। पतलीकूहल खंड में पतलीकूहल- नग्गर- जाना से नाथन नाला तक, पतलीकूहल –नग्गर- हालान – खुमारटी तक, पतलीकूहल से पंनगान, पतलीकूहल- डोभी- फोज्ल तक बसें चलाई जा रही हैं।

भुन्तर- खंड में भुन्तर—गड्सा –ठेला, भुन्तेर-सचानी बद्योली तक, भुन्तर- बजौरा से लांगिनी, भुन्तर-भूलंग से ब्लोक पॉइंट तक तक बसें चलाई जा रही हैं। औट खंड में औट -सैंज – औट, ज्वालापुर से देवखान तक, कुल्लू खंड में कुल्लू-ज्वालापुर देवखान तक, कुल्लू- बालू -कुडिसेरी तक, कुल्लू – कमांद से करेरी तक और कुल्लू-बंजार शिमला तक बस चलाई जा रही हैं।

Most Popular