शिमला:- चिड़गांव क्षेत्र के गाँव खाबल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. जिसमें एक Maruti Alto कार HP-10C 0561 क़रीब 150/200 मीटर खाई में जा गिरी है. गाड़ी में सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो चुकी है. जबकि दो घायल हैं. मृतकों में पूर्व पंचायत प्रधान व उप प्रधान शामिल हैं.
मृतकों की पहचान सत्या प्रकाश, पृथ्वी राज व अनिल के रूप में हुई है जबकि अवन्तिका व त्रिलोक घायल है. हादसा बीते वीरवार की रात का है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.