Saturday, April 19, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू के काईस में फटा बादल 1 व्यक्ति बहा 2 घायल

कुल्लू के काईस में फटा बादल 1 व्यक्ति बहा 2 घायल

रेणुका गौतम, कुल्लू : आजकल प्राकृतिक कहर रुकने का नाम नहीं ले रहे। जहां गत दिनों लग घाटी में बादल फटने की घटना हुई थी, वहीं कुल्लू के अन्य क्षेत्र काईस नामक स्थान में भी बादल फटने की घटना सामने आई है।

मामले की पुष्टि करते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि लगभग रात्रि के 3 बजे काईस क्षेत्र के पास बादल फटने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति के पानी मे बह जाने की सूचना है, जबकि 2 अन्य घायल हैं। इसी के चलते बाशिंग के पास हाईवे फिर अवरुद्ध हो गया। एनएचएआई को अबरुद्ध मार्ग को खोलने को कहा गया है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने मौके पर के लिए रवाना हो गए हैं।

Most Popular