रेणुका गौतम, कुल्लू : मनाली के विधायक भुवनेश्वर गॉड द्वारा मनाली विधानसभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्लाथ का निरीक्षण किया गया। और स्कूल के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र सरकार से मांग उठाई जाने की बात कही है।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय के भवन की जर्जर हालत देखकर संबंधित विभाग से विधायक ने इसकी पूछताछ की तो पता चला कि आज से चार साल पहले आई बाढ़ से स्कूल के भवन की यह हालत हुई है, उसके बाद से ही यह स्कूल महिला मंडल भवन के सिर्फ एक कमरे में चल रहा है।
विधायक भुवनेश्वर गॉड ने इसकी पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग से मांगी है, और सवाल उठाया है कि यह स्कूल जो इससे पूर्व मनाली से विधायक व प्रदेश में शिक्षा मंत्री रहे हैं उनके साथ लगती पंचायत में है। बावजूद इसके, इतने समय से स्कूल के नए भवन या मौजूदा भवन की मरम्मत की ओर क्यों ध्यान नहीं दिया गया। आखिर देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे और उनके जीवन के साथ उनके विकास के साथ इस तरह का खिलवाड़ क्यों! विधायक ने साथ ही यह भी कहा कि वे प्रदेश सरकार से इस स्कूल की हालत को सुधारने के लिए शीघ्र ही उपयुक्त बजट निर्धारित करने की मांग करेंगे।

