Wednesday, December 18, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू: बगीचे में घास काट रही महिला को लगा करंट, मौके पर...

कुल्लू: बगीचे में घास काट रही महिला को लगा करंट, मौके पर गई जान

रेणुका गौतम

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शारनी में बगीचे में घास काट रही एक महिला को बिजली के तार से करंट लग गया। करंट लगने के चलते महिला की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही जरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी पुलिस चौकी में सूचना मिली कि शारनी गांव में एक महिला को अपने बगीचे में करंट लग गया। 

सूचना मिलते ही जरी चौकी से पुलिस मौका पर पहुंची। वहीं, पूछताछ में पाया गया कि मृतक महिला की पहचान निर्मला देवी पत्नी राम लाल निवासी गांव शारणी डाकघर जल्लुग्रां तह. भुंतर जिला कुल्लू उम्र 41 बर्ष के रूप में हुई है। महिला अपने बगीचे में घास काट रही थी तो बिजली की मेन लाइन जो कि उस स्थान में काफी डाउन थी। महिला उस लाइन के संपर्क में आई जिस कारण अब महिला की मौत हो गई। उस दौरान महिला का बेटा और महिला की मां भी साथ ही घास काट रहे थे। 

उधर, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया की शव को क़ब्ज़े में लेकर आगामी कार्रवाई जारी है ।

Most Popular