राशि से म्याड़ घाटी के बाढ़ सुरक्षा कार्यों व स्नो गैलरी का होगा निर्माण : उपायुक्त लाहौल
स्पीति रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लिए राज्य आपदा शमन कोष ने लाहौल के म्याड़ घाटी के बाढ़ सुरक्षा कार्यों व स्नो गैलरी के निर्माण के लिए लिए 13 करोड़ 38 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। यह जानकारीअध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से आयोजित राज्य आपदा शमन कोष की बैठक में भाग लेने के उपरांत दी।
लाहौल की म्याड़ घाटी में सड़क मार्ग पर ग्लेशियरों की समस्या से निजात पाने के लिए तीन अति संवेदनशील स्थलों कुल्ह हैड, सूर्य नाला और शकोली में स्नो गैलरी का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त करपट में 800 मीटर लम्बे क्षेत्र में तथा चांगुट में 250 मीटर एरिया में फ्लड प्रोटेक्शन वर्क को अंजाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 8 कॉज़ वे भी निर्मित किए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण कार्य को प्रभावी रूप से अंजाम दिया जा सके।
उन्होंने बताया कि जल्द ही जाहलमा नाले में बाढ़ नियंत्रण कार्य को अंजाम देने के लिए वृहद कार्य योजना तैयार की गई है। इसके बजट के प्रावधान के लिए भी राज्य आपदा शमन कोष के माध्यम से धनराशि स्वीकृत करवाई जा रही है। इस कार्य योजना की तमाम औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर मामला राज्य आपदा शमन कोष को प्रेषित किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जिला के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, बाढ़ नियंत्रण ग्लेशियरों से बचाव हेतु विभिन्न स्नो गैलरी के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशने के निर्देश जारी किए। बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, एसडीएम उदयपुर केशवराम, वन मंडल अधिकारी अनिकेत वनवे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।