कुल्लू : राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी का आज कुल्लू जिला के दो दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे।ज़िला के भुंतर में पहुचने पर दी लोअर कुल्लू किसान बागवान संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा बागवानी मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस बार बागवान अपने सेब प्रति किलो के हिसाब से मंडियों में बेच सकेंगे।
राज्य में भांग की खेती की वैधता को लेकर बात करते हुएउन्होंने कहा कि भांग की खेती को कानूनी दायरे में लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है,जो सरकार को प्रदेश में भांग की खेती करने संबंधित सुझाव देगी। इस कमेटी द्वारा विभिन्न हित धारकों से चर्चा करने के उपरांत उनकी राय ली जाएगी। भांग की खेती को कानूनी मान्यता मिलने से जहां प्रदेश के किसानों बागवानो की आर्थिकी सुदृढ़ होगी, वहीं इससे बनने वाले अनेक प्रकार के उत्पादों व दवा के निर्माण में भी इनका उपयोग होगा।
दी लोअर कुल्लू किसान एवं बागवान संगठन के अध्यक्ष करतार सिंह गुलेरिया ने मुख्य अतिथि व उनके साथ आए विशेषजनों का स्वागत किया। उन्होंने बागवानों की विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत किया तथा बागवानी मंत्री व सीपीएस सुंदर ठाकुर को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।