हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी स्थित नकली दवा बनाने वाली फार्मा कंपनी से ड्रग विभाग ने फेल हुए सैंपल की दवाओं और पैकिंग मेटेरियल को कब्जे में लिया है। विभाग ने आरोपी कंपनी के एमडी के साथ कंपनी का दौरा किया और मशीनों को सीज कर लिया है। शुक्रवार को महिला आरोपी को पकड़े गए सामान के साथ अदालत में पेश किया जाएगा। बद्दी की निजी फार्मा कंपनी ने सात करोड़ रुपये की नकली दवाइयां बना कर यूपी के वाराणसी में सप्लाई की। वहां जांच में मानकों पर दवाई सही नहीं उतरी। यह दवा बद्दी में तैयार होने का पता चला। इसके बाद ड्रग विभाग ने कंपनी के दवाई के सैंपल लिए जो जांच में सही नहीं पाए गए। विभाग ने नकली दवा के निर्माण पर कंपनी के प्रबंधक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दूसरे दिन महिला संचालिका के साथ उसकी कंपनी में निरीक्षण किया। ड्रग विभाग के अधिकारियों ने कंपनी में फेल हुए सैंपलों को कब्जे में लिया। कंपनी से पैकिंग मेटेरियल को भी कब्जे में लिया गया। जिन मशीनों से नकली दवा का निर्माण होता था उन मशीनों को भी विभाग ने सीज कर लिया है। ड्रग नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि विभाग इस बात का भी पता लगा रहा है कि महिला कहां से कच्चा माल लेती थी। विभाग पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच में जुटा है। सैंपल फेल होने पर महिला को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को महिला को पकड़े गए सामान के साथ अदालत में पेश किया जाएगा।
Trending Now