Friday, November 22, 2024
Homehimachalमंडी से सराची रूट पर चल रही HRTC बस के चालक को...

मंडी से सराची रूट पर चल रही HRTC बस के चालक को अचानक पड़ा दिल का दौरा, मौत..60 लोग थे बस में सवार.. सभी सुरक्षित

मंडी :हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस चलाने वाले एक ड्राइवर का दुखद निधन हो गया। मगर अपनी मौत से पहले वह एक-दो नहीं बल्कि 60 लोगों की जिंदगियों को नया जीवन दान देकर इस दुनिया को छोड़ गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। 

मृतक ड्राइवर का नाम सोहन लाल बताया गया है, जो कि HRTC की बस (HP 65 0820) को लेकर मंडी से सराची रूट पर चल रहा था। मृतक ड्राइवर सोहन लाल मूलरूप से डडौह तहसील च्चयौट का निवासी था और वह अपने पीछे भरे पूरे परिवार समेत अपनी तीन छोटी-छोटी बच्चियों को छोड़ गया है। 

बताया गया कि जिस वक्त यह घटना पेश आई उस समय बस में कुल 25 सवारियां बैठी हुई थीं और जब तबियत असहज महसूस होने पर उसने बागा चुनौगी में बस को सड़क किनारे रोका तब एक साथ कुल 35 से अधिक बच्चे बस में सवार हो गए थे। बताया गया कि मंडी से सराची रूट पर थुनाग से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर उसे पहले उलटी करने का मन हुआ। 

ऐसे में उसने बस को साइड में लगाया और एक ढाबे में जाकर पानी मांगकर पिया मगर पानी पीने के साथ ही उसकी छाती में दर्द होने लगा। ऐसे में उसने अपने साथ मौजूद कंडक्टर को यह बात बताई, जो उसे आनन फाना में इलाज कराने के लिए स्थानीय पीएचसी में ले गया, जहां मौजूद चिकत्सकों ने उसे आगामी इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

ड्राइवर सोहन लाल ने सूझबूझ से काम लिया और 60 के करीब सवारियों की जिंदगियों को बचा लिया। 

Most Popular