बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें शामिल होने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार sbi बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर पांच जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जहां सिलेक्ट होने पर उसे मैरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। 18 से लेकर 42 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क रुपए 750 अदा करना है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है।


