Friday, November 22, 2024
Homeहादसामंडी के बागी में ट्रैकिंग के दौरान विदेशी पर्यटक की हुई मौत

मंडी-19 अप्रैल : मंडी जिला की पधर तहसील के बाग्गी में एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस ने विदेशी पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक यूएसए नागरिक गड कर्मी 7 मार्च को पर्यटक वीजा पर अपनी पत्नी अलीसा कर्मी के साथ कुल्लू आया था और वर्तमान में जिला कुल्लू में आईएमआई गांधीनगर में रह रहा था। मंगलवार को वह अन्य विदेशियों के साथ कंधी दर्रा (बाग्गी) तहसील पधर, जिला मंडी में ट्रैकिंग के लिए गया था। इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद एएसआई संजीव कुमार एसएचओ थाना पधर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उक्त स्टेशन हाऊस अधिकारी द्वारा भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मौत की जांच की गई है।

प्रथम दृष्टि मे किसी भी प्रकार का सबूत नहीं मिला है। हालांकि मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा। पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू जिला कुल्लू के शवगृह में भेज दिया है। एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई

Symbolic फोटो

closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added

Most Popular