केलांग : सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि केलांग में स्ट्रीट डॉग नसबंदी शिविर का आयोजन 17 से 24 अप्रैल तक लाहौल प्रशासन व मनाली स्ट्रेस संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस टीकाकरण और नसबंदी शिविर में न्यूनतम 50 कुत्तों की नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया। लाहौल में पहली बार स्ट्रीट डॉग नसबंदी शिविर आयोजित किया जा रहा है।
डॉ रोहित शर्मा ने केलांग कस्बा के लोगों से आग्रह किया है कि आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए चलाई जा रही नसबंदी अभियान में अपने घरों व मुहल्लों की गलियों के आसपास के कुत्तों की नसबंदी हेतु जारी नंबर 9418704924 पर संपर्क करेंं। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति जो केलांग में आवारा कुत्तों को खाना खिला रहें है वे भी शिविर में गलियों के कुत्तों की नसबंदी के लिए व्यवस्था करने के लिए हमें कॉल करें।
संस्था के फाउंडर कमलेश ने बताया कि केलांग कस्बा में पहली बार कुत्तों की नसबंदी का आयोजन किया जा रहा है। कुत्तों का नसबंदी ऑपरेशन स्थल इंडस्ट्रियल एरिया नजदीक उपासक पेट्रोल पंप के पास ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है, जिसमें मेल व फीमेल डॉग अधिकतर मादा कुत्तों की नसबंदी को प्राथमिकता दी जा रही है। तीन चार महीने से ऊपर के भी कुत्तों के पिल्लों की भी नसबंदी जी की जा रही है, जिससे इनकी बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आवरा पशुओं और मानव के बीच संघर्ष को न्यूनतम स्तर पर लाने का यह मनाली स्ट्रेस संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत केलांग के प्रधान व निवासियों द्वारा इस शिविर के आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर सहयोग किया जा रहा है, जिसके लिए संस्था उनकी आभारी है। उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग मिलता रहा तो अन्य स्थलों पर भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।