Thursday, July 31, 2025
Homehimachalहिमाचल में नियमितिकरण की आस लगाए बैठे कर्मी आउटसोर्स कर्मचारी नही होंगे...

हिमाचल में नियमितिकरण की आस लगाए बैठे कर्मी आउटसोर्स कर्मचारी नही होंगे नियमित

शिमला:- हिमाचल प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सरकार नियमित करने की कोई नीति बनाने नही जा रही है। विधानसभा में प्रशंकाल के दौरान ये मामला सामने आया। हिमाचल प्रदेश में 2021-22 के आंकड़ो के मुताबिक सरकारी विभागों व उपकर्मो में लगभग 19,916 कर्मी आउटसोर्स आधार पर तैनात है। हिमाचल वित्तीय नियम 2009 के अंतर्गत सरकारी विभागों में आउटसोर्स के माध्यम से सेवाएं लेने का प्रावधान है।

ये जबाब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़सर के कांग्रेसी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के सवाल में विधान सभा में दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने बजट में इनका 750 रुपये बढ़ाया है। ESI व यात्रा भत्ते का प्रावधान करने पर भी सरकार विचार कर रही है। कोशिस यही होगी की आउटसोर्स कर्मियों को निकाला न जाए।

Most Popular