Saturday, May 24, 2025
Homeक्राइमकोटखाई के बागवान से 2,99,997 रूपए की ठगी का मामला

कोटखाई के बागवान से 2,99,997 रूपए की ठगी का मामला

कोटखाई के बागवान से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है । बागवान अक्षय के बैंक खाते से 2,99,997 रुपए की रकम गायब  हो गई । हैरत इस बात की कि इतनी
बड़ी रकम निकाल लेने के बाद उसे कोई एसएमएस तक नही आई । बागवान ने इस ऑनलाइन ठगी को लेकर पुलिस में शिकायत दी है । पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके खाते से 2,99,997 रुपए गायब हो गए। इतना बड़ी रकम कैसे गायब हुई , इस बारे में उसे कोई जानकारी नही है । ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ बागवान अक्षय मूल रूप से कोटखाई के महासु का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है । साइबर सेल की तरफ से इस ठगी के मामले की जांच में अक्षय के बैंक खाते की स्टेटमेंट, ट्रांजेक्शन संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है। उसके फोन को भी चेक किया गया है कि किसी लिंक पर क्लिक या आईडी हैक करके तो अमाउंट नहीं उड़ाया गया। उधर इस मामले में शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस द्वारा जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा
रहा है । उन्होंने कहा कि  आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। फोन पर कोई नया लिंक आता है तो उस पर तुरंत क्लिक न करें। एक क्लिक करने पर आपके अकाउंट से सारी राशि गायब हो जाएगी।

Most Popular