रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला में 513 ग्राम चरस सहित दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू द्वारा की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुन्तर के अन्तर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान मुकाम जछणी पिरामिड होटल के पास चुडासामा महेश भाई दुर्लभ, भाई पुत्र दुर्लभ भाई निवासी गांव पिपली डा0 उमराला थाना व तह0 बलवीपुर ( 25 ) गुजरात तथा विपुल कुमार बरजांग भाई भुआ पुत्र बरजांग भाई निवासी गांव व डा0 हडमतिया तह0 व थाना उमराला गुजरात ( 25 ) गुजरात के कब्जे से 513 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है और आज अदालत में पेश किया जाएगा।
Trending Now