पानीपत बस स्टैंड के समीप पेश आया हादसा
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हिमसुता नामक वाॅल्वो बस (HP63-9582) पर आज कुछ बदमाशों ने फायरिंग की। जानकारी के अनुसार शातिर सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में सवार थे। उन्होंने पानीपत बस स्टैंड के समीप लगातार वाॅल्वो बस पर फायरिंग की।
बताया जा रहा है कि वे बस चालक को अपना निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। ऐसे में कुछ ही समय बाद घटनास्थल से शातिर मौका देखकर फरार हो गए।
बस में करीब 13 यात्री सवार थे। हालांकि सभी सुरक्षित हैं, लेकिन दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। वारदात के बाद वहां दहशत का माहौल है, स्थानीय जनता व यात्री काफी सहमे हुए हैं।
बहरहाल इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाना पानीपत में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।