Thursday, November 21, 2024
Homeshimlaपुलिस की नाक के नीचे शातिर ने दिया चोरी की वारदात को...

पुलिस की नाक के नीचे शातिर ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

शिमला शहर का व्यस्तम क्षेत्र मॉलरोड़ जंहा पर राउउ द क्लाँक पुलिस का पहरा रहता है वहां एक दिलचस्प मामला पेश आया है. एक व्यक्ति हेलमेट पहने और हाथों में दस्ताने पहने शातिर नजर आया और ना ही चोरी की भनक लग सकी । पुलिस सहायता कक्ष से चंद कदम दूरी पर पुलिस से बैखौफ शातिर कुंडे को उखाडक़र घर के अंदर घुसा और चार घंटे बाद बाहर निकला । शातिर ने जिस दरवाजे का पहले ताला तोड़ा
उसके ठीक ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोरी की घटना को अंजाम देने आए शातिर ने सिर में हैलमेट और हाथों में दस्ताने पहने हुए थे। पूरी प्लानिंग से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया
गया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि घर से चोरी क्या सामान हुआ है। शिमला एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार मॉलरोड़ पर स्थित नाथू राम एंड सन्स की कपड़ों की दुकान है। इन दिनों दुकान पर विंटर ब्रेक का बोर्ड लगा है। इसमें लिखा है कि दुकान 20 फरवरी को खुलेगी। दुकान का मालिक परिवार के साथ दिल्ली
गया हुआ है। दुकान के साथ ज्वैलरी दुकान का मालिक सुबह जब दुकान खोलने आया तो उसने देखा की उनकी दुकान के ऊपर नाथू राम एंड सन्स के घर को जाने
वाले गेट का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना दुकान के मालिक को फोन पर दी। मालिक ने कहा कि वह इस को लेकर पुलिस में शिकायत करवाएं। वह दिल्ली से वापिस आ जाएगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके का मुआयना किया। मालिक के लौटने के बाद ही इसकी शिनाख्त हो पाएगी कि घर से क्या सामान चोरी हुआ है।

Most Popular