Thursday, November 21, 2024
Homeलाहुल-स्पीतिलाहौल स्पीति में ताजा हिमपात के पश्चात प्रशासन ने जारी की जनता...

लाहौल स्पीति में ताजा हिमपात के पश्चात प्रशासन ने जारी की जनता को एडवाइजरी

लाहौल स्पीति में ताजा हिमपात के पश्चात बर्फ हटाने के कार्य में जुटा प्रशासन

क्षेत्र के किसान बागवान ताजा बर्फबारी से प्रसन्न

रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : जिला लाहौल स्पीति के समूचे क्षेत्र में कल शाम से हो रहे हिमपात के बाद  केलांग मुख्यालय में 23 सेंटीमीटर के करीब हिमपात दर्ज किया गया है। अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व  उपायुक्त  लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि जिला लाहौल स्पीति के ऊंचे दरों पर ढ़ाई से  से 3 फीट तक हिमपात हुआ है और जिला के रिहायशी इलाकों में 1 फुट से ऊपर हिमपात हुआ है।

जिला के ग्लेशियर  से संभावित क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है लिहाजा लोग एहतियात के तौर पर घरों से दूर ना जाए और बेवजह यात्रा को टाल दें। अपने स्थानों पर ही सुरक्षित रहें। किसी भी आपदा पर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के  जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर अवश्य संपर्क करें।

 उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी संपर्क मार्गों पर अभी वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंधित है। सीमा सड़क संगठन द्वारा अटल टनल रोहतांग के दाहिने छोर से दारचा व तान्दी से उदयपुर, तिंदी कडूनाला तक मौसम अनुकूल होते ही मार्ग बहाल करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। तीनों उप मंडलों के मुख्यालयों में बर्फ को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग के तथा जल शक्ति विभाग के पेयजल आपूर्ति को  सुचारू बनाने के लिए कर्मी जुट गए हैं। 

  उपायुक्त सुमित खिमटा ने विद्युत, जलापूर्ति व स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से यथावत  निर्बधित रूप  में उपलब्ध करवाने  के लिए अधिकारियों को निर्देश  जारी कर दिए हैं। पुलिस, गृह रक्षा वहिनी,फायर ब्रिगेड  व एम्बुलेंस वाहन चालकों को भी किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

 जिला लाहौल के बागवान व किसान बर्फबारी से बेहद खुश

 वहीं दूसरी ओर जिला के किसान और बागवान मौसम के इस हिमपात से बेहद खुश नजर आ रहे हैं  उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार वे मौसमी नकदी फसल गोभी मटर ब्रोकली की अच्छी पैदावार होगी और  सिंचाई कुलहों व स्प्रिंकल के माध्यम से सिंचाई करने में कोई भी मुश्किलें  नहीं आएगी। सभी ग्लेशियर कई वर्षों के बाद पुनर्जीवित हो जाएंगे  व जल स्त्रोत भी  भरे रहेंगे।

 बागवान भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं कह रहे हैं कि सेब के बगीचों के लिए चिलिंग हवर्स भी पूरे हो गए हैं और जमीन में भी काफी नमी हो चुकी है जो कि बंपर फसल की उम्मीद में सहायक बन रही है |लिहाजा किसान बागवान इस बार काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं।

Most Popular